मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए नहीं पहुंचे व्यापारी, किसानों ने किया हंगामा - मंडी सचिव

सीहोर की कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए व्यापारियों के मौजूद नहीं होने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया और तहसील कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा.

नाराज किसानों ने जमकर किया हंगामा

By

Published : Nov 22, 2019, 3:49 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 5:52 AM IST

सीहोर। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के नीलामी में नहीं आने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया. नाराज किसान नारे लगाते हुए मंडी प्रांगण से तहसील कार्यालय पहुंचे. लेकिन किसान की बदनसीबी कि तहसील कार्यालय में भी कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था. जहां किसानों ने बाबू को ज्ञापन सौंपा.

नाराज किसानों ने जमकर किया हंगामा

अतिवृष्टि से हैरान परेशान किसान अपनी थोड़ी बहुत बची हुई फसल बेचने के लिए जब मंडी पहुंचे तो मंडी के व्यापारी अचानक किसी सामाजिक कार्यक्रम में चले गए. नीलामी में एकाद व्यापारी ही बोली लगाने पहुंचे. जिससे किसानों ने हंगामा कर दिया. वहीं मंडी सचिव ने किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं होती है तो किसान आगे बड़ा आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.

किसानों का कहना है कि अगर व्यापारियों को खरीदी नहीं करनी थी तो एक दिन पहले सूचना देते तो वे मंडी परिसर में ट्राली लेकर नहीं पहुंचते. जब सभी किसान कल से ही मंडी परिसर में ट्राली लेकर खड़े हैं तो अचानक पता चला है कि खरीदी करने के लिए व्यापारी मौजूद नहीं है. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details