मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर EOW का छापा, 45 लाख रुपये कैश और गहने बरामद, कार्रवाई जारी

सीहोर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक केवी वर्मा के घर EOW ने छापा मारा है. छापे में 45 लाख नगदी के साथ लाखों के जेवरात मिलने की खबर है. कार्रवाई अभी जारी है.

Sehore EOW Raid
स्वास्थ्य विभाग के लिपिक के घर छापा

By

Published : Feb 8, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 8:40 PM IST

सीहोर। शहर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक केवी वर्मा के घर EOW ने छापा मारा है. फिलहाल, कार्रवाई जारी है. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में 45 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण के साथ जीवन बीमा निगम की पॉलिसियां भी बरामद की गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के लिपिक के घर छापा

घर से बरामद हुईं ये चीजें
जानकारी के अनुसार, सीहोर स्वास्थ्य विभाग में लिपिक केवी वर्मा इस समय बैतूल में पदस्थ हैं. उनका घर सीहोर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में है. जहां मंगलवार को आर्थिक अपराध इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (EOW) ने छापामार कार्रवाई की है, हालाकि,अभी विभाग की ओर से खुलासा नही किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कि लिपिक के घर से 45 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण के साथ जीवन बीमा निगम की पॉलिसी मिली है.

बैतूल, सीहोर दोनों जगह छापे

बता दें कि, वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं, और फिलहाल बैतूल में पदस्थ हैं. EOW ने एक साथ दोनों जगह सीहोर और बैतूल में कार्रवाई की है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details