सीहोर। जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधोलिया के मार्गदर्शन में जिले में बच्चों की सुरक्षा और उनके उचित पुर्नवास के लिए विभागीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस ईकाई और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण में किशोर न्याय बालकों की देख-रेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी प्रदान की गई.
सीहोर: बच्चों की सुरक्षा के लिए किया गया वर्कशॉप का आयोजन - कोरोना महामारी
जिले में बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और उनके उचित पुर्नवास के लिए विभागीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जानकारी दी गई.
प्रशिक्षण में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने-अपने स्तर पर बच्चों को साबुन से हाथ धोने, हाथों को सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के बारे में विस्तार से समझाया गया. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुऐ बच्चों को भयमुक्त वातावरण में अपनी देखभाल, सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए इन परिस्थितियों में कैसे काम करना है, और बच्चों के लिए अच्छा वातावरण कैसे बनाया जाए इसके संबंध में जानकारी दी गई.
बाल कल्याण समिति ने संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण से संबधित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संचालक गौतमी गोलायत और बाल संरक्षण अधिकारी अनिल पोलाया, अमित दुवे, परामर्शदाता सुरेश पांचाल और चाईल्ड लाईन टीम उपस्थित रही.