सीहोर। रोजाना की तरह आज भी हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 23 निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते जिले में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 11 हो गई है.
सीहोर में कोरोना का नया केस, महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीहोर जिले में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है, इस तरह जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
इन मरीजों में से एक पॉजिटिव महिला जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. वहीं दो का उपचार इंदौर में चल रहा है, शेष मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. जिले में कुल 5 कंटेनमेंट एरिया हैं, जिसमें से 3 कंटेनमेंट एरिया शहरी क्षेत्र, 1 कंटेनमेंट एरिया आष्टा के अलीपुर में तथा 1 शहरी क्षेत्र इछावर में है. वहीं 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मरीजों की इंदौर और भोपाल में इलाज के दौरान मौत ही चुकी है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दोनों ही मरीज किडनी पेशेंट थे.