मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बिगड़े बोल, पीएम मोदी और अमित शाह पर दिया विवादित बयान

सीहोर में सीएए के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.

arif masood, congress mla
आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक

By

Published : Feb 6, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:43 PM IST

सीहोर। भोपाल सें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया. आरिफ मसूद ने यह बयान सीएए और एनआरसी के विरोध में सीहोर में रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दिया. आरिफ मसूद इससे पहले भी अपने विवादित बयानो के लिए चर्चा में रहे हैं.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पीएम मोदी और अमित शाह पर दिया विवादित बयान

आरिफ मसूद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर ही उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी को आरएसएस चलती है. सीएए प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सीहोर के तहसील चोराहे पर CAA के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.

अधिकारियों को भी दी चेतावनी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, सीहोर के अधिकारी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के चक्कर में न रहें. उन्होंने कहा कि 'एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों को परेशान करोगे, तो नींद हराम कर देंगे'.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details