मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीवरेज के काम का कलेक्टर ने लिया जायजा, काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

नसरुल्लागंज में सीवरेज के काम के चलते सड़क पर गड्डे हो गए, जिससे बारिश का पानी गड्डों में भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर ने काम का जायजा लेते हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

Mud on the road
सड़क पर कीचड़

By

Published : Jul 1, 2020, 7:56 PM IST

सीहोर । जिले के नसरुल्लागंज की शास्त्री कॉलोनी में चल रहे सीवरेज काम के चलते सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे रोड पर बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश का पानी भर जाने से कॉलोनी के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. पानी भरने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. शास्त्री कॉलोनी के हालात के बारे में अधिकारियों को बताया गया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

कलेक्टर ने लिया जायजा

वहीं सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता नसरुल्लागंज पहुंचे, जहां उन्होंने सीवरेज लाइन के काम का जायजा लिया. कलेक्टर ने ठेकेदार से चर्चा कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं नगर प्रशासनिक अधिकारी को रोड के काम को पूरा करने के निर्देश दिए. इससे पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर कवींद्र कियावत ने जायजा लेकर काम को जल्दी से पूरा करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details