सीहोर। कोरोना संकट काल में कर्तव्य और सेवा की मिसाल सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने पेश की है. मंगलवार को डॉक्टर की मां का निधन हो गया था, लेकिन वह शुक्रवार को वापस काम पर लौट आए. पदभार संभालते ही उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाना शुरू भी कर दिया.
असली योद्धा: मां की मौत के तीन दिन बाद काम पर लौटे CMHO
सीहोर जिले में अपनी मां की मौत के तीसरे दिन बाद कोरोना की जंग में काम पर सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया वापस लौटे.
काम पर लौटे सीएमएचओ
बैठक कर ली जानकारी
डॉक्टरों के साथ बैठक कर उन्होंने कोविड सेंटर टीकाकरण, ऑक्सीजन उपलब्धता और बनाए जा रहे नवीन कोविड सेंटरों की जानकारी ली. बता दें कि, जब डॉक्टर डेहरिया इससे पूर्व भोपाल सीएमएचओ थे. उस समय वह संक्रमण के दौरान कई दिनों तक बिना घर गए ड्यूटी करते रहे. उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर भी काफी चर्चाओं में रही थी. जब वह अपने घर के बाहर दूर बैठकर अपने परिवार से मिल रहे थे.