मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुदनी के बाढ़ पीड़ितों से सीएम शिवराज ने वीडियो कॉलिंग से की बात, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर स्थिति का जायजा लिया है. बता दें क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है.

cm
बुदनी की जनता से सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉलिंग से की बात

By

Published : Aug 30, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 9:26 AM IST

सीहोर। जिले के दूरस्थ स्थित बुदनी विकासखंड के सोमलवाड़ा गांव में बचाव एवं राहत के कार्य निरंतर जारी हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का कार्य किया जा रहा है. अतिवृष्टि से निर्मित हुई स्थिति में संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत और आईजी उपेंद्र जैन पानी से घिरे हुए गांव में बोट से पहुंचे. इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों से वीडियो कॉल कर बात की है.

बुदनी की जनता से सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉलिंग से की बात

गांव में फंसे हुए सभी आमजनों को स्थिति सामान्य होने और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. अतिवृष्टि और जलभराव की स्थितियों का जायजा लेने संभागायुक्त सुबह से पूरे संभाग के भ्रमण पर हैं.

बुदनी की जनता से सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉलिंग से की बात

संभाग में अतिवृष्टि की सूचना और मुख्यमंत्री के दिए बचाव एवं राहत के निर्देशानुसार पूरा प्रशासनिक अमला मैदान में तैनात है. संभागायुक्त कियावत और आईजी भोपाल उपेन्द्र जैन कई नदी नाले पार कर इस गांव तक पहुंचे और बचाव राहत कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए. लगभग 250 आबादी वाला गांव पूरी तरह घिरा हुआ है.

पुलिस, होमगार्डस और स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों को नाव से निकालने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. नाव और गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. प्रशासन द्वारा भोजन सहित हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details