मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता , लोगों ने शवयात्रा निकाल लगाए मुर्दाबाद के नारे - mp news

सीहोर जावर नप अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली थी जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उनकी शव यात्रा निकाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता

By

Published : Sep 15, 2019, 11:39 AM IST

सीहोर। जावर नप के अध्यक्ष और बसपा नेता शैलेश वैध अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में हैं. शैलेश वैध ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह लिखा कि श्राद्ध आ गए कौन कौन अपने पूर्वजों को कुत्तों और कौआ में ढूंढेगा क्या इतने बुरे कर्म थे उनके. इसके बाद कई संगठनों उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


शनिवार को गुस्साए लोगों ने नप अध्यक्ष जावर शैलेश वैध की शव यात्रा निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अर्थी को चप्पल जूतों से पिटाई कर शैलेश वैध की अर्थी को नेवज नदी में विसर्जित कर दिया. संगठनों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की. वहीं कार्रवाई न होने पर नगर बंद की चेतावनी दी.

फेसबुक पोस्ट को लेकर घिरे बसपा नेता


हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होते देख कुछ ही घंटों में शैलेश वैध ने अपनी यह पोस्ट हटा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details