मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'नकली गांधी बन देश को किया बर्बाद, अंबानी-अडानी नेहरू की देन' - CM Shivraj Singh Chauhan

सीहोर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर नेहरू-गांधी परिवार व कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गांधीजी के नाम का दुरुपयोग कर नकली गांधी बनकर इस देश को बर्बाद किया गया है.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jan 30, 2021, 10:06 PM IST

सीहोर। कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हित-लाभ अंतरण के लिए सीहोर पहुंचे. यहां आयोजित जिला-स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कृषि मंत्री कमल पटेल

'नकली गांधी बनकर देश को बर्बाद किया'

कृषि मंत्री ने कहा कि गांधीजी के नाम पर जिन्होंने 60 साल राज किया, उन्होंने गांधी जी सपनो को साकार तो नहीं किया. बल्कि गांधीजी के नाम का दुरुपयोग कर नकली गांधी बनकर 60 साल राज किया. गांधीजी कहते थे कि असली भारत गांव में बसता है. गांव के विकास से ही देश का विकास होगा. लेकिन इन्होंने क्या किया... सिर्फ अपने और अपने परिवार का भला कर देश को बर्बाद किया.

'अडानी-अंबानी, टाटा-बिरला नेहरू जी की देन'

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो 6 साल में किसानों और गरीबों का विकास किया है. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'आज कह रहे है मोदी अडानी-अंबानी को जमीन बेच देंगे. यह अडानी-अंबानी क्या 6 साल में पैदा हुए हैं...? ये तो नेहरू जी की देन हैं. टाटा-बिरला-अंबानी नेहरू जी के लिए नेहरू जी ने उद्योग नीति बनाई थी. अगर किसानों को प्राथमिकता दी होती, तो भारत का किसान दुनिया में आज टॉप पर होता.

किसानों के खातों में आए 30 करोड़

बता दें कि शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जो राशि कृषकों को वितरित की गई है, उसमें से 30 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सीहोर जिले के एक लाख 54 हजार 165 कृषकों के खातों में जमा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details