मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

सीहोर में जिला प्रशासन ने नसरुल्लागंज में पोकलेन से पहाड़ी खोदकर अवैध रेत खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Illegal mining
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 3, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:50 PM IST

सीहोर। जिले में लगातर अवैध रेत खनन का काम जारी है, इस पर प्रशासन भी लगातार सख्ती दिखा कर कार्रवाई कर रहा है. इसी के चलते नसरुल्लागंज में पोकलेन से पहाड़ी खोदकर मैदान में परिवर्तित करने वाले माफिया पर स्थानीय व जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि नसरुल्लागंज तहसील के निमोडा में माफिया ने पहाड़ी खोदकर उसे मैदान में परिवर्तित कर दिया था. वहीं मंगलवार को स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम द्वारा खोदी गई पहाड़ी का माप लेकर मूल्यांकन कर पंचनामा बनाया गया.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

इस संबंध मे जानकारी देते माइनिंग इंस्पेक्टर सन्तोष सूर्यवंशी ने बताया कि उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त खदान को नाप कर मूल्यांकन किया गया. वहीं बिंदल कंस्ट्रक्शन कन्नौद द्वारा 84 हजार घनमीटर करीब अवैध उत्खनन किया गया, जिसमें लगभग 12.60 करोड़ का अर्थदंड प्रभावित किया गया. उक्त प्रकरण जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, इस पूरी कार्रवाई में मुख्यमंत्री पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान की अहम भूमिका रही. कार्तिकेय चौहान के दौरे के बाद ये बात मीडिया में आई और शिकायत हुई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ये कार्रवाई गई.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details