सीहोर। जिले के बुधनी वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 8 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है और सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजे गए हैं. बुधनी की एक महिला होशंगाबाद अस्पताल में अपनी मां से मिलने गई थी, जिसके बाद महिला सहित परिवार के 8 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
बुधनी में 8 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन - वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 8
बुधनी के वार्ड क्रमांक 4 की एक महिला की मां कोरोना पॉजिटिव मिली, जिसके बाद महिला अपनी मां के संपर्क में आई और महिला सहित उसके परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और सभी के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं.
जानकारी के अनुसार बुधनी के वार्ड क्रमांक 4 की रहने वाली महिला अपनी मां से मिलने होशंगाबाद अस्पताल गई थी. होशंगाबाद से महिला की मां को भोपाल के एम्स में भर्ती किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसकी जानकारी जब महिला को लगी तो वह खुद ही अपनी जांच कराने अस्पताल पहुंच गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला सहित परिवार के 8 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया और सभी के जांच के सैंपल भोपाल भेज दिए गए हैं. वहीं आसपास के एरिया में बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं.