सीहोर। जिले के बुदनी में प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अन्य राज्यों से मजदूरी करने वाले मजदूरों को बसों के माध्यम से रवाना किया जा रहा है. उसी क्रम में आज उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के 366 मजदूरों को 10 बसों के माध्यम से रवाना किया गया.
दूसरे राज्यों से आये 366 मजदूरों को 10 बसों के माध्यम से किया रवाना - लॉकडाउन
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद सीहोर के बुदनी में 2 महीने पहले से अन्य राज्यों से मजदूरी करने आए 366 मजदूरों को 10 बसों के माध्यम से रवाना किया गया.
366 मजदूरों को 10 बसों के माध्यम से किया रवाना
वहीं अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र हिनोतिया ने जानकारी देते हुये बताया की ये मजदूर पिछले 2 महीने से अधिक समय से यहां रह रहे हैं, जिनके रहने और खाने पीने के व्यवस्था शासन के निर्देश के अनुसार की गई थी. जिसके बाद अब शासन के निर्देश पर मजदूरों को बसों के माध्यम से रवाना किया गया. वहीं महाराष्ट्र के मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है और भेजी गई बसों को पहले सेनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है.
Last Updated : Apr 30, 2020, 8:57 PM IST