सीहोर। निसर्ग तूफान का असर एमपी के सीहोर जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां देर रात हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. ये गेहूं कृषि उपज मंडी में प्लास्टिक की बोरी में भरकर खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था.
बारिश में भीग गया मंडी में खुले में रखा 1500 मीट्रिक टन गेहूं
निसर्ग तूफान के चलते सीहोर स्थित मंडी में रखा 1500 मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है, गेहूं भीगने की वजह समय पर ट्रांसपोर्ट और बारदाना नहीं मिलना बताया जा रहा है.
सोसाइटी प्रबंधक भारत सिंह चौहान
खरीदी केंद्रों से गेहूं को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए परिवहन की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बारदाने की कमी और समय पर ट्रांसपोर्ट नहीं मिलने की वजह से सरकारी अनाज भीग गया है, जिससे शासन को करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ है. सोसाइटी प्रबंधक भारत सिंह चौहान ने बताया कि परिवहन नहीं होने की वजह से करीब 1500 मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है.