मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवैया गांव में पांच महीने से नहीं मिला खाद्यान्न, एसडीएम से कोटेदार की शिकायत

सतना जिले के पवैया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि कोटेदार ने पिछले 5 माह से खाद्यान्न वितरण नहीं किया है. जिससे वे काफी परेशान हैं.

Villagers  complained of the Kotedar to the SDM in satna
ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत एसडीएम से की

By

Published : Mar 12, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:13 PM IST

सतना।जिले के पवैया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कोटेदार ने पिछले 5 माह से खाद्यान्न वितरण नहीं किया है. यही नहीं उनसे बहला-फुसलाकर अंगूठा लगवा दिया जाता है. लेकिन खाद्यान्न देने से मना कर दिया जाता है. इस बात से परेशान होकर ग्रामीणों ने कोटेदार रेनू सिंह और उनके पति जितेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है.

एसडीएम से कोटेदार की शिकायत

उन्होंने कहा कि होली जैसे त्योहार में उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जला. जिससे वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. वहीं इस मामले में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि कल हमारी टीम पवैया गांव जाकर जांच करेगी और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details