सतना। अमरपाटन के चोरहटा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चाचा ने पैसों के लालच में अपने 13 साल के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया है.
चाचा ने भतीजे को किडनैप कर उतारा मौत के घाट पुलिस ने बंशीपुर गांव में एक कुएं से बच्चे का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने किडनैपिंग और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर बाकी आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. पीड़ित परिवार ने अमरपाटन में शनिवार सुबह बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
सतना जिले में बच्चों का अपहरण कर हत्या करने के मामले थम नहीं आ रहे. इसके पहले चित्रकूट और नागौद में बच्चे की किडनैपिंग और हत्या के मामले सामने आ चुके हैं.