सतना। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1299 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश 63 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सतना में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अभी तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में दोनों कोरोना मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सतना में भी कोरोना की दस्तक, जेल में बंद दो कैदी कोरोना पॉजिटिव - SATNA NEWS
सतना में दो कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी तक जिले में किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है.
डिजाइन फोटो
इंदौर में पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले में रासुका के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सतना केंद्रीय कारागार भेजा गया था, जहां दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद उन्हें रीवा भेज दिया गया, जहां संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.