मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: कछुआ की गति से चल रहे फ्लाईओवर के निर्माणकार्य का व्यापारियों ने किया विरोध, मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी - construction

सतना शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से परेशान होकर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सेमरिया चौराहे पर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर मतदान करने का बहिष्कार करने की बात की चेतावनी दी है.

व्यापारियों ने मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी

By

Published : Apr 27, 2019, 10:23 PM IST


सतना। सतना शहर में कछुआ गति से फ्लाईओवर के हो रहे निर्माण से परेशान होकर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सेमरिया चौराहे पर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर मतदान करने का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले चार साल से चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण के चलते धूल से उनका पूरा बिजनेस चौपट हो गया है.

व्यापारियों ने मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी

व्यापारियों का कहना है कि सांसद और विधायकों ने फ्लाईओवर निर्माण की तय सीमा दो साल बताई थी लेकिन चार साल से चल रहे निर्माण के बाद भी फ्लाईओवर पूरा नहीं हुआ है.लिहाजा निर्माण के चलते धूल से उनका पूरा बिजनेस चौपट हो गया है.

लोगों का आरोप है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते निकल रही धूल से बीमारियों का कारण बन रही है. वहीं अब लोगों का कहना है कि अगर जल्दी इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मतदान नहीं करेंगे.इस मामले में सतना रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम पीएस त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें निर्माणाधीन फ्लाईओवर की जानकारी ही नहीं है. उनका कहना है कि कोई भी कार्य होता है तो परेशानी तो उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details