मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीआरपी और आरपीएफ ने लूट करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक फरार - three accused arrested

आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने यात्रियों से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 9 हजार रूपए बरामद किए हैं.

loot case
लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:00 PM IST

सतना।ट्रेनों में यात्रियों से लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि 15 फरवरी को इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन में सतना से जैतवारा स्टेशन के बीच चार बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की थी. इस मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 9 हजार नगद बरामद किए हैं. इन आरोपियों ने यात्रियों से 10 हजार नगद, 55000 रुपए का एक मोबाइल लूटा था.पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी यात्रियों से लाखों की लूट कर चुके हैं. आरोपी देर रात सुनसान जगह पर चाकू और कट्टे की नोक पर डरा धमका कर यात्रियों से लूट करते थे.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details