सतना। कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. इसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं, जो लोगों को जागरूक करने के लिए कई पहल कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं सतना जिले के रामपुर थाने में पदस्थ आरक्षक अनूप मिश्रा और उनके साथ काम करने वाला स्टाफ. जिन्होंने पूरे इलाके में गाना गाकर भ्रमण किया. गाने के माध्यम से लोगों को घर से बाहर ना निकलने और पुलिस प्रशासन के सहयोग करने की अपील की.
सतना के रामपुर में पदस्थ आरक्षक ने गाना गाकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश - avoid infection
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सतना जिले के रामपुर थाने में पदस्थ आरक्षक अनूप मिश्रा और उनके साथ काम करने वाले स्टाफ ने पूरे इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान आरक्षक अनूप मिश्रा ने अनोखे अंदाज में गाना गाकर लोगों को घर से बाहर ना निकलने और पुलिस प्रशासन के सहयोग करने की अपील की.
रामपुर बघेलान थाना प्रभारी मनोज सोनी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान रामपुर में पदस्थ आरक्षक अनूप मिश्रा ने अनोखे अंदाज में गीत गाकर लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और प्रशासन के नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की.
आरक्षक अनूप मिश्रा ने संगीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कोरोना जंग जीतने को लेकर गाने का गायन किया. आरक्षक के इस अंदाज और इस पहल को लेकर सतना जिले सहित प्रदेश के लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.