मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गजब : फर्जी चालानी कार्रवाई कर पुलिस कर्मी हो गए मालामाल, थानेदार समेत 4 निलंबित

By

Published : Aug 13, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 4:33 PM IST

सतना यातायात पुलिस स्टेशन में चालान से छेड़छाड़ कर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिसके चलते चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

सतना।जिले की यातायात पुलिस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. एक बार फिर सतना यातायात पुलिस अवैध चालानी कार्रवाई को लेकर चर्चा में हैं. आरोप है कि यातायात पुलिस द्वारा वसूली का खेल खेला जा रहा था और गलत चालानी रसीद देकर लोगों से पैसे वसूल रहे थे. दरअसल इस बात का खुलासा एक फरियादी ने सतना पुलिस अधीक्षक और आईजी को चिट्ठी लिखकर इस मामले की शिकायत की थी. जिसमें संबंधित चालान भी अटैच किए थे. जिसके बाद आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए.

एसपी रियाज इकबाल

जांच में एक थाना प्रभारी, एक सूबेदार और दो सिपाही दोषी पाए गए. जिन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है. एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर चालान से छेड़छाड़ करने का आरोप था. जिसके बाद जांच की गई. जिसमें पाया गया है कि मेन चालान पर कोई और रकम भरी थी, जबकि कार्बन कॉपी पर कोई और रकम थी.

मामले में गड़बड़ी सामने आने के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर वर्षा सोनकर, सूबेदार रामदेवी राय, सिपाही प्रकाश सिंह और राकेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है. मामले की विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 13, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details