मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुड़वा बच्चों की हत्या का मामला, पूर्व सीएम शिवराज ने निकाला मौन जुलूस, जन आंदोलन की दी चेतावनी

चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा बच्चों की हत्या मामले के विरोध में बीजेपी के आह्वान पर सतना बंद रखा गया.

विरोध में निकाला मौन जुलूस

By

Published : Feb 25, 2019, 2:33 PM IST

सतना। चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा बच्चों की हत्या मामले के विरोध में बीजेपी के आह्वान पर सतना बंद रखा गया. शहर के लोगों ने पूरी तरह बंद का समर्थन किया. हजारों की तादात में स्कूली बच्चों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में मौन जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया.

विरोध में निकाला मौन जुलूस

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मृत बच्चोंके परिजनों से मिलने देर रात उनके घर चित्रकूट पहुंचे. जिसके बाद रात भर सतना के सर्किट हाउस में रुके और सुबह उन्होंने सतना की सड़कों पर उतर कर मौन जुलूस निकाला.

विरोध में निकाला मौन जुलूस

पंडित जवाहर लाल नेहरू के स्टेच्यू के नीचे खड़े होकर मासूमों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा. शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया और आईजी द्वारा बजरंग दल पर की गई टिप्पड़ी पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, कि उन्हें इस तरह के बयान देने पर शर्म आनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details