सतना| जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गांव मनकीशर में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
सतना: यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिला की मौत, कई लोग घायल - कई लोग घायल,
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गांव मनकीशर में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, मनकीशर गांव से करीब 20-25 लोग शिवरात्रि के मौके पर मैहर मां शारदा के दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच सागोनी गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घटना को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रामनगर थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राम नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. इसी के साथ गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.