सतना/नर्मदापुरम/ग्वालियर। सतना जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां भट्टा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां सड़क किनारे ट्रक में दो बाइक सवार जा भिड़े. इस घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस वक्त की है. जब बाइक सवार अवधेश चौधरी और विवेक चौधरी सतना से खामा खूजा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वे सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कोठी कस्बे से शादी का कार्ड बांटकर सतना की ओर आ रहे बाइक सवार रामनरेश बुनकर उम्र 45 वर्ष और रामप्रकाश कुशवाहा उम्र 35 वर्ष उसी खड़े ट्रक में जा घुसे. इस घटना में रामनरेश बुनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घायल को जबलपुर रेफर किया :हादसे में घायल रामप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया, सड़क में खड़ा यह ट्रक तीन लोगों की मौत की वजह बन गया. बताया जा रहा है कि ट्रक पास के ही मिलर से निकल कर आया था, और ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर वहां से जा चुका था. चित्रकूट और कोठी स्टेट हाईवे में यह ट्रक खड़ा था और इसी दौरान इस ट्रक ने आधे से अधिक सड़क को घेर रखा था, जिसकी वजह से 3 लोग मौत के काल के गाल में समा गए, और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत :नर्मदापुरम जिले में फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसा गुरुवार शाम का है. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि ट्रक की रफ्तार तेज है. वह बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक आगे ले गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. जिसे माखननगर थाने में ट्रक खड़े कराया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका भगवती बाई पति नर्मदाप्रसाद मेहरा (52) बम्होरी शाहगंज है. मृतका के बेटे विनोद मेहरा ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारी में ग्राम गुजरवाड़ा आए थे. जहां से बाइक से गांव जा रहे थे.