मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपियों से बरामद की 15 बाइक - चार आरोपी

सतना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

satna police busted bike thief gang
सतना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Jan 25, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 9:09 PM IST

सतना।जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. ये चारों आरोपी रीवा जिले के निवासी हैं जो मास्टर चाबी के जरिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

सतना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश


इन सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर 15 मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. इन चारों आरोपियों के नाम शक्ति सिंह, अशरफ अली अंसारी, ओमप्रकाश उर्फ लाला चौरसिया और बलराम कुशवाहा हैं, ये चारों आरोपी रीवा जिले के ही निवासी हैं. इन चारों आरोपियों के पास से सतना पुलिस ने बीते दिन गायब हुई सिविल लाइन थाने के आरक्षक की बाइक भी बरामद की है.


इन सभी आरोपी अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर अपने पास की मास्टर चाबी के जरिए बाइक में चाबी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. इन आरोपियों से और भी बाइकों का खुलासा हो सकता है. ये सभी शातिर किस्म के बाइक चोर हैं और कुछ लोगों का नाम इसमें और आ रहा है. जिसकी जांच सतना पुलिस द्वारा की जा रही है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details