मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना पुलिस ने बनाया 20 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड, पुलिसकर्मियों को मिलेगी मदद - 20 बेड का क्वारन्टीन वार्ड

सतना पुलिस के लिए 20 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. ताकि कोई भी पुलिसकर्मी अगर कोरोना संक्रमित होता है तो उसका इलाज हो सके.

Satna police built a 20-bed quarantine ward
सतना पुलिस ने बनाया 20 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड

By

Published : Apr 9, 2020, 7:29 PM IST

सतना।कोरोना वायरस की लड़ाई में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सतना पुलिस नें 20 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया है. ताकि कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिलता है तो उस पर एहतियातन यहां पर रखा जा सके.

सतना पुलिस दिन रात लोगों की सुरक्षा और सेवा में लगी है, किसी भी पुलिसकर्मी को कोरोना न हों, इसे लेकर पुलिस महकमा तैनात है. सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों, कर्मचारियों के बचाव के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. सतना में भी पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने पुलिस थानों में सेनिटाइजेशन यूनिट स्थापित कराये जाने के बाद, अब पुलिस लाइन में क्वॉरेंटाइन वार्ड भी तैयार कराए गए हैं. अपने मातहतों की सेहत के प्रति फिक्रमंद एसपी रियाज इकबाल ने इस वार्ड में हर वो इंतजाम कराए हैं जो क्वॉरेंटाइन के दौरान जरूरी है.

सेंटर में 20 बेड रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्र की देखरेख में तैयार किये गए हैं. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में सतना के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 20 बेड हैं, टॉयलेट इसी में अटैच है.

सतना एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे घर न भेजकर डॉक्टर से दिखाने के बाद उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित दवाइयों सहित सेनिटाइजर, मास्क एवं पानी पीने आदि की व्यवस्था अलग से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details