सतना:धार्मिक नगरी चित्रकूट में लगातार 24 घंटों की मूसलाधार बारिश के बाद मंदाकिनी नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मंदाकिनी नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ गया है कि आरोग्यधाम में बना हुआ घाट और पुल डूब गया है. इसका असर गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के क्षेत्र और प्रमोदवन आरोग्यधाम में नदी पर बने छोटे पुलों के ऊपर भी पानी भर गया. जिससे चित्रकूट के आरोग्य धाम का संपर्क टूट गया है.
मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा:मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई छोटे-छोटे दुकानदार पानी के चपेट में आ गए हैं. बचे हुए दुकानदार भी अपनी दुकान के समान को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं, क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी है. ऐसे में बारिश का दौर लगातार जारी रहा तो जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. इसके साथ ही होमगार्ड की टीम मौके पर मौजूद है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.