मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: नशे में धुत डॉक्टर ने दोस्त संग थाने में किया जमकर हंगामा, पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, देखें VIDEO - सतना के डॉक्टर ने थाने में किया हंगामा

धवारी इलाके में दरमियानी रात एक डॉक्टर व उसके साथी ने शराब दुकान के बाहर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाई, जहां डॉक्टर और उसके साथी ने थाने के अंदर भी कई घंटों तक हंगामा किया. इस हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया और समझाइश देने के बाद छोड़ दिया.

Satna News
सतना के डॉक्टर ने किया हंगामा

By

Published : Jul 23, 2023, 3:59 PM IST

डॉक्टर एवं उसके साथ ही ने थाने में किया हंगामा

सतना।शहर के बीचोबीच स्थित सिटी कोतवाली थाने के अंदर शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात एक डॉक्टर और उसके साथी ने घंटों हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस डॉक्टर और उसके साथी को थाने लेकर आई. वहां भी इन दोनों ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों का मेडिकल प्रशिक्षण करवाया और समझाइश के बाद छोड़ दिया है.

शराब की पार्टी कर रहे था डॉक्टरःदरअसल पुनीत वर्मा नामक डॉक्टर अपने साथियों के साथ शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उनके बीच शराब खत्म हो गई. थाना क्षेत्र के धवारी इलाके में बनी देशी एवं विदेशी शराब के ठेके में पुनीत वर्मा अपने एक साथी के साथ देर रात पहुंच गए, लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से शराब का ठेका बंद था. लिहाजा पुनीत वर्मा अपने साथी के साथ मिलकर ठेके के बाहर जमकर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने जब डॉ पुनीत वर्मा की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी को थाने ले आई, जैसे ही पुनीत वर्मा थाने के अंदर पहुंचे तो उन्होंने थाने में भी जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवा देने की धमकी दे डाली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर और उसके साथी का मेडिकल करवाया और उन्हें समझाइश देकर देर रात छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें :-

डॉक्टर को समझाइश देकर छोड़ाःइस मामले को लेकर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि ,''धवारी शराब दुकान के बाहर एक डॉक्टर पुनीत वर्मा अपने साथी के साथ हंगामा कर रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर उसके साथी को थाने ले आई.'' उन्होंने कहा, ''डॉक्टर और उसके साथी का मेडिकल परीक्षण करवाया और डॉक्टर को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details