सतना।2 अगस्त की रात अमरपाटन थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था. बाद व्यवसायी की हत्या कर उसके शव को नेशनल हाईवे 30 के बस स्टॉप पर फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.
बस स्टॉप पर मिला था ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का शवः जानकारी के अनुसार अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम ककरा के बस स्टॉप पर 2 अगस्त की रात आरोपियों ने रीवा जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का अपहरण किया और हत्या कर उसके शव को फेंक दिया था. बता दें आरोपियों ने नादन देहात स्थित एक पोल्ट्री फार्म में इस वारदात को अंजाम दिया था, जहां उसको बांधकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था, जब व्यवसायी मरणासन स्थिति में पहुंच गया तो आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर हाईवे किनारे फेंक गए थे. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो तब तक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी.