सतना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नवगठित जिला मैहर पहुंचे. उन्होंने मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की. वहीं मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ''जहां 50% महिलाओं ने कहा तो वहां शराब दुकान बंद होगी, और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी होगी.'' इसके साथ ही सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएम ने किए मां शारदा देवी के दर्शन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवगठित मैहर जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और माथा टेका. इसके बाद शिवराज मैहर के बांध बैरियर के पास स्थित सभा स्थल पहुंचे. जहां सीएम एक अलग अंदाज में दिखे. भाषण की शुरुआत करने से पहले 3 मंत्रों का उच्चारण किया. सीएम ने कहा कि ''अभी मैं मां शारदा मैया के दर्शन करके आया हूं, जहां उनके चरणों में मैहर जिला समर्पित करके आया हूं, और मध्यप्रदेश की जनता की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.''