मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj In Maihar: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मैहर में बनेगा मां शारदा लोक, जनता से पूंछा-कैसी सरकार चला रहा हूं - CM visited Maa Sharda Devi

Maa Sharda Lok will be built in Maihar: नए जिले मैहर महुंचे सीएम शिवराज ने मां शारदा देवी के दरबार में नव गठित मैहर जिले को अर्पित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि मैहर में मां शारदा देवी का लोक बनाया जाएगा.

CM Shivraj reached Maihar of Satna
सतना के मैहर पहुंचे सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 5:46 PM IST

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

सतना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नवगठित जिला मैहर पहुंचे. उन्होंने मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की. वहीं मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ''जहां 50% महिलाओं ने कहा तो वहां शराब दुकान बंद होगी, और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी होगी.'' इसके साथ ही सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सीएम ने किए मां शारदा देवी के दर्शन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवगठित मैहर जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और माथा टेका. इसके बाद शिवराज मैहर के बांध बैरियर के पास स्थित सभा स्थल पहुंचे. जहां सीएम एक अलग अंदाज में दिखे. भाषण की शुरुआत करने से पहले 3 मंत्रों का उच्चारण किया. सीएम ने कहा कि ''अभी मैं मां शारदा मैया के दर्शन करके आया हूं, जहां उनके चरणों में मैहर जिला समर्पित करके आया हूं, और मध्यप्रदेश की जनता की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.''

Also Read:

मैयर में बनेगा शारदा लोक: सीएम ने कहा ''सबसे पहले नए कलेक्टर और एसपी को कार्यभार सौंप रहा हूं, और दोनों को बधाई देता हूं. मेरा यह वादा है की मैहर में मां शारदा लोक बनाया जायेगा, मैहर का मां शारदा लोक ऐसा बनेगा जो पूरी दुनिया देखेगी. मां शारदा लोक के लिए पैसा पहले ही रख दिया है.'' सीएम ने कहा कि ''मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं. वहीं, सीएम में जनता से फिर पूछा कि मैं अच्छी सरकार चलता हूं या नहीं, जनता से इस बात पर फिर सरकार बनाने की अपील भी की.

आत्याचारियों को लटका देंगे फांसी पर: इसके साथ ही सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की राशि जल्द ही 15 सौ रुपए करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ''15 सौ के बाद 2 हजार, फिर 3 हजार रूपए देंगे. जहां पर 50 प्रतिशत महिलाएं कहेंगी वहां पर शराब दुकान बंद कर दी जायेगी. जो भी महिलाओं बेटियों के साथ अत्याचार करेगा, उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा.''

Last Updated : Oct 8, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details