सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के उचेहरा ब्लॉक के अंतर्गत अतर्वेदिया खुर्द ग्राम निवासी गोविंद कुशवाहा (उम्र 62 वर्ष) की 30 वर्षीय पत्नी हीराबाई कुशवाहा ने मंगलवार की सुबह 3 बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल बुजुर्ग की पत्नी हीराबाई को सोमवार रात प्रसव पीड़ा हुई और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मातृत्व वार्ड में भर्ती कर लिया, और मंगलवार सुबह सीजर के द्वारा हीराबाई ने तीनों बच्चों को एक साथ जन्म दिया है.
बुजुर्ग पिता के चेहरे पर आईं खुशियां: 3 बच्चों के जन्म लेने की बात सुनकर बुजुर्ग पति के चेहरे पर खुशियां भर आई, हालांकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक है. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है, और तीनों बच्चों का उपचार किया जा रहा है. बुजुर्ग गोविंद कुशवाहा का कहना है कि ''उन्होंने दो शादियां की हैं, पहली पत्नी का नाम कस्तूरीबाई (उम्र 60 वर्ष) है. पहली पत्नी से उनको एक बेटा था, जिसकी 18 वर्ष की उम्र में एक हादसे में मौत हो गई थी.''