सतना।जिले में मौसम ने अपना रुख इस कदर बदला की अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश का सिलसिला शहर में लगभग 30 मिनट तक चला. वहीं बारिश की वजह से अब बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. साथ ही किसानों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है.
मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
सतना में गर्मी के मौसम में बारिश का नजारा देखने को मिला. वहीं इस बारिश ने जहां बीमारियों को न्यौता दे दिया है वहीं किसानों के सामने भी संकट खड़ा कर दिया है.
सतना में हुई बारिश
किसानों की गेहूं और चने की फसल के लिए बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. गर्मी के मौसम में अचानक बारिश कहीं न कहीं दलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाएगी.