मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना : लॉकडाउन बढ़ाना कितना सही, ईटीवी भारत पर देखिए 'जनता की राय'

मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 578 पहुंच गई है. लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन पूरा होने वाला है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या लॉकडाउऩ बढ़ेगा या नहीं. इस सवाल को लेकर सतना की जनता ने अपनी राय बताई है.

Public opinion for increasing lockdown
सतना में लॉकडाउन

By

Published : Apr 13, 2020, 5:22 PM IST

सतना। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका कल आखिरी दिन है. हालांकि मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. सभी के जेहन में सवाल है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं. इसी सवाल पर शहर के लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी है.

ईटीवी भारत पर देखिए 'जनता की राय'

ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान लोगों ने लॉकडाउन को बढ़ाना सही बताया. शहर की जनता ने बताया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के सभी निर्णय सर्वोपरि हैं. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान हैं इसलिए कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीतने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना सही कदम होगा. स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार मनोज रजक ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सरकार को सही कदम उठाना होगा.

इंदौर कलेक्टर के द्वारा सतना भेजे गए कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से सतना जिले में दहशत का माहौल है. लोगों ने बताया कि कहीं ना कहीं इंदौर कलेक्टर की चूक हमरे रीवा संभाग के लिए भारी पड़ सकती है. 12 अप्रैल को केंद्रीय जेल में बंद 2 कैदियों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सतना जिला भी रेड जोन में आ चुका है, और दोनों कैदियों को रीवा मेडिकल कॉलेज मैसेज पर कर दिया गया है.

इंदौर से लाए गए कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

सतना जिले में इंदौर से लाए गए दो कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों के अंदर एक भय का माहौल बना हुआ है, हालांकि इन कैदियों को रीवा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. जिला प्रशासन को यह जरूर देख रहा होगा कि इन कैदियों के संपर्क में जो व्यक्ति आए हैं, उनकी जांच जरूर होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details