मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, सात लाख रुपए का माल बरामद - Police arrested vicious miscreants

लूट एवं चोरी की वारदातों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब सात लाख का माल बरामद किया गया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2020, 6:14 PM IST

सतना। सिटी कोतवाली और कोलगवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट एवं चोरी की वारदातों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब सात लाख का माल बरामद किया गया है. आरोपियों के नाम राहुल यादव, शुभम पांडेय, प्रकाश डोहर और विजय बुनकर है. इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर, बाइक नकदी सहित फरियादी के दस्तावेज को भी बरामद किया है.

सतना एसपी

सतना SP रियाज इकबाल ने बताया कि बीते दिनों रेलवे स्टेशन से रामपाल यादव अपने घर पन्ना की ओर जा रहा था. स्टेशन से बाहर आने के बाद इन आरोपियों ने फरियादी को बहला-फुसलाकर उसे गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए साथ गए. कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details