मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष की हत्या की योजना बनाने का वीडियो वायरल - हत्या की साजिश

भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा को जान से मारने की योजना बनाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

plan-to-assassinate-the-president-of-bharatiya-mazdoor-sangh-in-satna
राजकुमार मिश्रा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर सुरक्षा की गुहार लगाई

By

Published : Jan 5, 2020, 8:11 AM IST

सतना। जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें ठेकेदार और कुछ इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के श्रमिक नेता भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा को जान से मारने की योजना बना रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही राजकुमार मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वायरल हो रहा वीडियो


वायरल वीडियो 1 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. वीडियो की जानकारी लगते ही राजकुमार ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि 1 जनवरी की रात शिव प्रसाद साहू, ठेकेदार शारदा पटेल, ठेकेदार वीरेंद्र सरपंच, ठेकेदार इंद्रपाल सिंह, ठेकेदार सर्वेश सिंह ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं उनका कहना है कि साजिशकर्ताओं से उनके साथियों उत्तम और पुरषोत्तम को भी जान का खतरा है.


आपको बता दें कि अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा सीमेन्ट फैक्ट्री में श्रमिक ठेकेदार प्रणाली की पुरजोर खिलाफत कर रहे हैं. जिसके चलते पिछले दिनों हुई हड़ताल से फैक्ट्री में काम बंद रहा था, जिससे फैक्ट्री और ठेकेदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. शिकायत के बाद सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साजिशकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर मामले की शिकायत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details