सतना। 26 जनवरी की तैयारी को लेकर पुलिस ने ग्राउंड में तैयारियां शुरु कर दी है, ग्राउंड में परेड रिहर्सल की गई, जिसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, पुलिस कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
सतना में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू - cultural programme
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां सतना में तेजी से चल रही है, जिसके लिए छात्रों व अन्य की रिहर्सल कराई जा रही है.
पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के साथ ही परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी, इसके तहत सतना पुलिस ने परेड ग्राउंड में परेड रिहर्सल की, ताकि 26 जनवरी को किसी प्रकार की चूक परेड में न हो सके.
राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में 14 प्लाटून जिसमें तीन पुलिस आर्म्ड और 11 अन आर्म्ड बच्चों के प्लाटून हैं, बेहद उत्साह पूर्वक परेड की तैयारी की जा रही है. पुलिस परेड ग्राउंड में प्रवेश द्वार से अंदर आने तक भव्य तैयारियां की जा रही हैं, इस बार गणतंत्र दिवस पर अद्भुत और अद्वितीय परेड होगी.