सतना।जिले के दौरे पर आएमध्यप्रदेश के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि सिंहपुर गोलीकांड पर निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी. उपचुनाव को लेकर मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि आगामी उपचुनाव में बीजेपी सभी 28 सीटें जीत रही है.
सिंहपुर गोलीकांड पर बोले मंत्री रामखेलावन पटेल: 'होगी निष्पक्ष जांच, दोषी को मिलेगी सजा' - मंत्री रामखेलावन पटेल
सतना में मंत्री रामखेलावन पटेल ने सिंहपुर गोलीकांड पर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि गोलीकांड की जांच की जा रही है, और जो भी दोषि पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,
मंत्री रामखेलावन पटेल
मंत्री रामखेलावन पटेल ने मीडिया से बात करते हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बनेगी और उपचुनाव की 28 सीटें भाजपा की होगी, इसके अलावा सिंहपुर थाने में हुए गोलीकांड के मामले में उन्होंने कहा कि इसमें थाना प्रभारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, जांच की जा रही है. एसआईटी गठित हो गई है, जांच के बाद इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.