सतना। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने भिंड में जेल की बिल्डिंग गिरने पर दुख जताया, साथ ही जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष ने रीवा में बारिश की वजह से घर गिरने से हुई 4 लोगों की मौत पर भी दुख जताया. गिरीश गौतम ने मृतकों के परिवार वालों की हरसंभव मदद करने की बात कही.
रीवा हादसे पर जताया दुख
सतना पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन किए. इसके बाद सर्किट हाउस पर बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने रीवा में हुई घटना पर दुख जताया. गिरीश गौतम ने कहा कि कच्चा मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हुई है. चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी, सरकार पीड़ितों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी.