मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LOKSABHA ELECTION 2019: सतना लोकसभा सीट LIVE अपडेट - सतना

सतना लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु हो चुकी है, इस सीट पर बीजेपी के वर्तमान सांसद गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी से हैं.

सतना लोकसभा सीट पर मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे मतदाता

By

Published : May 6, 2019, 7:43 AM IST

Updated : May 6, 2019, 3:41 PM IST

सतना। विंध्य अंचल की सतना लोकसभा सीट पर मतदान शुरु हो चुका है. यहां कांग्रेस ने 41 साल बाद ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए राजाराम त्रिपाठी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने ओबीसी वर्ग से आने वाले गणेश सिंह पर फिर दांव लगाया है. सतना में 21 उम्मीदवार हैं, जिनमें 20 पुरुष और एक महिला शामिल है.

सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मझगवां के पड़री पंचायत के उड़ेली गांव में 350 के लगभग मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार किया है. मतदान केंद्र गांव से 20 किलोमीटर दूर होने से मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

सतना लोकसभा सीट पर सभी वर्ग के मतदाता मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है यहां के सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन नजर आ रही हैं. सतना से बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया, मतदान के बाद उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की बात कही.

बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने किया मतदान

सतना से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने मतदान कर लोगों से वोट करने की अपील है. सतना सीट पर इस बार कुल 15 लाख 63 हजार 435 मतदाता वोट करेंगे. जिनमें 8 लाख 25 हजार 414 पुरुष तो 7 लाख 35 हजार 994 महिला मतदाता हैं. इस क्षेत्र में सतना, मैहर, अमरपाटन, रामपुर-वघेलान, रैगांव, नागौद, चित्रकूट विधानसभा सीटें शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर 5 सीटों पर बीजेपी काबिज है तो 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. इस लिहाज से इस सीट पर बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है. बीजेपी पिछले पांच चुनावों से यहां लगातार जीत दर्ज करती आ रही है

कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने किया मतदान

1967 से अस्तित्व में आई इस सीट पर अब तक 12 आम चुनाव हुए हैं. जिनमें 6 बार बीजेपी तो 4 बार कांग्रेस, जबकि 1-1 बार बसपा और जनसंघ के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. सतना हमेशा अपने अप्रत्याशित परिणामों के लिए जाना जाता रहा है, 1996 के चुनाव में इस सीट पर सूबे के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और विजय सकलेचा को बसपा प्रत्याशी सुखलाल कुशवाहा ने हराकर सबको चौंका दिया था.

सतना लोकसभा सीट के मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
Last Updated : May 6, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details