मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, मां शारदा देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु - 9 दिनों का नवरात्रि मेला

नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं सतना जिले के मैहर में रात से ही भक्तों की लम्बी कतार लगी है.

प्रसिद्ध मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में लगा 9 दिवसीय मेला

By

Published : Sep 29, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST

सतना। नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं का रात से ही तांता लगा हुआ है. सतना जिले में मैहर स्थित है जहां मां शारदा का भव्य मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था, माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया हैं. देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है, माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी- अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं. पहले दिन माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं.

नवरात्रि का आज पहला दिन माता के दरबार में लगा भक्तों का तांता


शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से आरंभ हो गई है वहीं त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक तैयारियां अपने मुकाम पर हैं. समूचे शारदा मंदिर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित 5 सौ जवान मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं, पूरे 9 दिनों के नवरात्रि मेले पर 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करगें, जिसके चलते जिला प्रशासन ने खाने पीने और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा है गई हैं ।

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details