मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी समेत मासूस बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, आरोपी फरार

सतना के गौहारी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और आठ महीने की बच्ची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पति ने अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची पर कुल्हाड़ी से किया हमला

By

Published : Sep 10, 2019, 6:25 PM IST

सतना। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गौहारी ग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पत्नी और बच्ची को लहूलुहान कर पति मौके से रफूचक्कर हो गया. मां और बच्ची को उपचार हेतु सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. वही बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पति ने अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची पर कुल्हाड़ी से किया हमला
गौहारी ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजकुमार कोल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सरोज और पुत्री पिंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे मां और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरे मामले की जांच कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. हालांकि घटना की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, कि आखिर पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details