पति ने पत्नी समेत मासूस बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, आरोपी फरार - गौहारी गांव
सतना के गौहारी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और आठ महीने की बच्ची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पति ने अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची पर कुल्हाड़ी से किया हमला
सतना। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गौहारी ग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पत्नी और बच्ची को लहूलुहान कर पति मौके से रफूचक्कर हो गया. मां और बच्ची को उपचार हेतु सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. वही बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.