मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना जिले में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश

सतना में गर्मी के मौसम में अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार हुई बारिश होने से लोगों और किसानों की चिंता बढ़ी हैं, तो वही किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है.

Heavy rain with unseasonably winds in Satna district
सतना जिले में बेमौसम तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश

By

Published : May 15, 2020, 7:27 PM IST

Updated : May 15, 2020, 9:00 PM IST

सतना। मौसम में लगातार बदलाव को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसे देखते हुए स्वास्थ विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वही मौसम के इस बदलाव के चलते लोग सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या से पीड़ित हो रहे हैं और इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

सतना जिले में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश

बता दें की सतना जिले में गर्मी के मौसम में अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जहां इस बेमौसम बारिश ने आम जनमानस सहित किसानों की परेशानी बढ़ा दी है तो वही उनकी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है.

जिले में अचानक बदले मौसम के इस मिजाज से जहां अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, गर्मी के इस मौसम में बारिश होने से किसानों की राह में पड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है, इसके साथ ही बेमौसम बारिश से वायरल बीमारियों का भी खतरा बन सकता हैं.

वही करीब आधे घंटे तक हुई इस बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जहां देश में एक ओर कोरोना महामारी के मार से लोग भयभीत है तो वहीं दूसरी प्रकृति की बेमौसम बारिश ने भी लोगों और किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

Last Updated : May 15, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details