सतना। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. सतना में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एडिशनल एसपी गौतम सोंलकी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
मतदान से पहले पुलिस और प्रशासन ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च - Lok Sabha Elections 2019
सतना में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एडिशनल एसपी गौतम सोंलकी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके अलावा पुलिस उन क्षेत्रों में भी गश्त कर रही है जो संवेदनशील है.
जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय ने बताया कि आगामी 6 मई को सतना में मतदाता वोट डालेंगे. शहर में चुनाव शांतिपूर्व हो इसके लिए पुलिस बल मुख्य बाजारों के अलावा संवेदनशील इलाकों में भी मार्च निकला रहे हैं. इसलिए पुलिस बल दिन रात लगातार गश्त कर रहा है. ताकि सतना के लोग निर्भिक होकर मतदान कर सकें.
एडिशनल पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने कहा कि सतना में छ: मई को वोटिंग-डे है. इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन संयुक्त रुप से भ्रमण कर रहा है. जिन इलाकों में उत्पात की स्थिति ज्यादा खराब है. वहां पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है. पुलिस अन्य कार्रवाई में लॉज, ढाबा और होटल की तलाशी ले रही है.