सतना। गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में आग लगने से लाखों रुपये का अनाज जल गया है. जब लोगों ने आग को देखा तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. लोग जब तक आग को बुझा पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और खेत में रखा अनाज जल चुका था.
VIDEO: खेत में लगी भीषण आग, लाखों का अनाज बर्बाद
आगजनी की ये घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा की है. जहां खेरहा का टोला स्थित एक खेत में भीषण आग लग गयी.
आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि उसे काफी दूर से भी साफ देखा जा सकता था. घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा की है. जहां खेरहा का टोला स्थित एक खेत में भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है. ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग द्वारा उचित और सही व्यवस्था नहीं होने से ऐसी घटना घटी है. इसके लिये लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन हालात नहीं बदले. जिन किसानों का अनाज जला है वे दुखी हैं. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. खेत में भूसा रखा होने से आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप ले लिया था.