सतना। जिले के बरौधा थाना क्षेत्र के केल्होरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त की है जब माता-पिता में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इस दौरान दोनों जुड़वा बेटे और एक बेटी बीच बचाव करने पहुंच गए, जिससे गुस्साए पिता दीप सिंह ने अपनी ही नाबालिग बेटी को खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी, जिससे उसकी बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पति-पत्नी की लड़ाई में गई नाबालिग बेटी की जान, बीच-बचाव करने पर पिता ने मारी गोली - father shot his daughter
माता-पिता के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने की कीमत बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
प्रतीकात्मक चित्र
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद बरौधा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, इस पूरे मामले में घरेलू विवाद सामने आया है. वहीं पुलिस ने आरोपी दीप सिंह के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है, साथ ही घटना के वक्त प्रयुक्त बंदूक को भी जब्त कर लिया है.