मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से हुई किसान के बेटे की मौत, परिजन और पुलिस के बीच हुई झड़प - electric shock

सतना के हदबदपुर गांव में बीते दिन एक किसान के बेटे की करंट के जाल की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. जहां सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों ने पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया और उचित कार्रवाई करने की बात कहीं.

Farmer's son died due to electric shock
करंट लगने से हुई किसान के बेटे की मौत

By

Published : Feb 8, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:13 PM IST

सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत हदबदपुर गांव में बीते दिन एक किसान के बेटे की पड़ोसी के खेत में आवारा पशुओं के लिए बिछाये गए करंट के जाल की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. जहां मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. जिसकें बाद परिजन मृतक के शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जा रहे थे, जिस बीच परिजनों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.

करंट लगने से हुई किसान के बेटे की मौत

बता दें की जितेंद्र डोहर नाम के व्यक्ति अपने खेत में पानी लगाने गया था और इसी बीच पड़ोसी योगेश सिंह के खेत में आवारा पशुओं के न घुसने के लिए करंट का जाल बिछाया गया था. पानी लगाने गए युवक की इसी बीच उस करंट की चपेट में आ गया और उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई थी और मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था जिसका पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया.

वही परिजन मृतक के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीण और परिजनों को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शुक्ला बर्दा डी में रोक लिया. इसी बीच पुलिस ने शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने से रोका तो परिजनों और ग्रामीणों के साथ पुलिस की जमकर झूमा झटकी हुई. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर सतना एसडीएम और सीएसपी पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश दी और साथ ग्रामीणों को आश्वासन दिया की आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details