मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में भूमाफिया की गुंडागर्दी : नकली पुलिस बनकर रात में ढहाया मैरिज गार्डन, 50 लोगों को बनाया बंधक, लखनऊ से लाए थे बाउंसर - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

फिल्मी अंदाज में भू माफियाओं ने मैरीज गार्डन को नेस्तनाबूद कर दिया. पहले तो रात में माफिया नकली पुलिस, वकील और राजस्व अधिकारी बनकर गार्डन में घुसे. इसके बाद गार्डन को अवैध बताकर उसे ध्वस्त कर दिया. किसी को कार्रवाई पर शक ना हो इसलिए साइड में बने गरीबों की झोपड़ियों पर भी बुलडोजर चढ़ा दिया.

felony of land mafia in satna
सतना में भू माफिया की गुंडागर्दी

By

Published : Dec 19, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 10:24 PM IST

सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्कर्णी पार्क के पीछे संचालित गुप्ता मैरिज गार्डन को भू माफियाओं ने फिल्मी अंदाज में ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, माफिया नकली पुलिस, वकील और राजस्व अधिकारी बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि करोड़ों की विवादित जमीन होने के चलते भू माफियाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया. माफिया भागवत गुप्ता वारदात को अंजाम देने के लिए लखनऊ के पुनीत राणा एजेंसी के बाउंसरो को बुलवाया था. जिसमें 6 पुरुष और 5 महिला बाउंसर को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है.

पुलिस ने बताया कि, इस घटना में करीब 15 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया है. पकड़े गए बाउंसर देर रात मैरिज गार्डन को ध्वस्त करने के दौरान तहसीलदार, एसडीएम और पुलिस बने हुए थे. इस वारदात के बाद पूरे शहर में डर का माहौल पैदा हो चुका है.

सतना में भू माफिया की गुंडागर्दी

माफिया ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित सतीश गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला ने बताया कि, वर्ष 2010 में इस जमीन पर मैरिज गार्डन संचालन के लिए एग्रीमेंट के साथ किराए पर लिया था. इसको लेकर विवाद चल रहा था. देर रात तकरीबन 2 बजे 50 से अधिक लोग आए और मौके पर मौजूद चौकीदार को बंधक बनाया. वहीं पैलेस के पास मौजूद गरीबों के घरों को जलाने के लिए गरीबों को भी बंधक बनाया. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

सुबह तक पुलिस को सूचना लगी, तो मौके पर एसडीएम, एडिशनल एसपी और टीआई सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाया. इसके बाद पुलिस ने मौके से भू माफिया भागवत गुप्ता और उसके बेटे सौरभ गुप्ता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो जेसीबी मशीन और कार सहित अन्य सामग्रियों को जब्त किया.

Illegal Mining in Sheopur: एमपी में बेखौफ रेत माफिया दिनदहाड़े कर रहे खनन, देखें VIDEO

लखनऊ से आए बाउंसरों को रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ के पुनीत राणा एजेंसी के करीब 11 महिला और पुरुष बाउंसरों को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे है. जिन्हें जांच के बाद हिरासत में लिया जाएगा. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार में माफियाओं की दबंगाई बढ़ती जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मैरिज गार्डन ध्वस्त करने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे हैं, जिसमें यह पता चला है कि भागवत गुप्ता नामक व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके से भागवत गुप्ता सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही हैं. यह आपराधिक कृत्य है, इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राजेश जाधव, एसडीएम, सतना

भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल, 8 पनडुब्बी मशीनें नष्ट, माफिया फरार

भू माफिया ने वारदात को दिया अंजाम

मैरिज गार्डन ध्वस्त करने की सूचना सुबह प्राप्त हुई थी. जिसके बाद दल बल के साथ पुलिसकर्मी पार्क के पीछे पहुंचे. जहां मौके से भागवत गुप्ता और उसके बेटे सौरभ गुप्ता सहित अन्य 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा भू-माफिया भागवत गुप्ता ने लखनऊ के पुनीत राणा एजेंसी के बाउंसर बुलाए थे. जिन्हें पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया. जिस तरीके से फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

महेंद्र सिंह चौहान, सीएसपी, सतना

Last Updated : Dec 19, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details