सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्कर्णी पार्क के पीछे संचालित गुप्ता मैरिज गार्डन को भू माफियाओं ने फिल्मी अंदाज में ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, माफिया नकली पुलिस, वकील और राजस्व अधिकारी बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि करोड़ों की विवादित जमीन होने के चलते भू माफियाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया. माफिया भागवत गुप्ता वारदात को अंजाम देने के लिए लखनऊ के पुनीत राणा एजेंसी के बाउंसरो को बुलवाया था. जिसमें 6 पुरुष और 5 महिला बाउंसर को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि, इस घटना में करीब 15 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया है. पकड़े गए बाउंसर देर रात मैरिज गार्डन को ध्वस्त करने के दौरान तहसीलदार, एसडीएम और पुलिस बने हुए थे. इस वारदात के बाद पूरे शहर में डर का माहौल पैदा हो चुका है.
माफिया ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित सतीश गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला ने बताया कि, वर्ष 2010 में इस जमीन पर मैरिज गार्डन संचालन के लिए एग्रीमेंट के साथ किराए पर लिया था. इसको लेकर विवाद चल रहा था. देर रात तकरीबन 2 बजे 50 से अधिक लोग आए और मौके पर मौजूद चौकीदार को बंधक बनाया. वहीं पैलेस के पास मौजूद गरीबों के घरों को जलाने के लिए गरीबों को भी बंधक बनाया. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
सुबह तक पुलिस को सूचना लगी, तो मौके पर एसडीएम, एडिशनल एसपी और टीआई सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाया. इसके बाद पुलिस ने मौके से भू माफिया भागवत गुप्ता और उसके बेटे सौरभ गुप्ता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो जेसीबी मशीन और कार सहित अन्य सामग्रियों को जब्त किया.
Illegal Mining in Sheopur: एमपी में बेखौफ रेत माफिया दिनदहाड़े कर रहे खनन, देखें VIDEO
लखनऊ से आए बाउंसरों को रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार