मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की निगरानी वाली जमीन पर हो रहा अवैध खनन, अधिकारी अनजान

सतना जिले में रीवा रोड बेला से बमीठा तक सड़क मार्ग का निर्माण करने वाली कंपनी अवैध खनन कर रही है, जबकि खनिज विभाग और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है.

illegal-mining
अवैध खनन

By

Published : Jun 11, 2020, 3:27 PM IST

सतना। शहर से लगी सगमनिया साइडिंग की 268 एकड़ भूमि पर लंबे समय से विवाद चल रहा है. ये विवाद कोलकाता हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है, इस जमीन पर कोलकाता हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश देकर सतना जिला प्रशासन को जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, इतना ही नहीं इस जमीन को लेकर हर माह कोलकाता हाईकोर्ट वास्तविक्ता जांचने के लिए लिक्यूलेटर ऑफिसर को नियुक्त किया है, इतना सबकुछ होने के बाद भी ये जमीन खुर्द बुर्द हो रही है.

सतना जिले में जोरो पर अवैध खनन

वर्तमान में रीवा रोड बेला से बमीठा तक सड़क निर्माण करने वाली श्रीजी कंपनी ने खनन शुरू कर दिया है. तीन माउंटेन मशीन के साथ दो दर्जन वाहनों से सड़क निर्माण के लिए पत्थर और मिट्टी का परिवहन का दिन रात काम चल रहा है और जिले का खनिज विभाग और जिला प्रशासन अनजान है, खनिज विभाग की मानें तो श्रीजी कंपनी को यहां खनन की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, खनिज विभाग जांच का जरूर आसश्वासन दिया है.

वहीं जिला प्रशासन भी इस मामले में अवैध खनन की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. बहरहाल जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा है, उस जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, हर माह हाईकोर्ट में जमीन की सही सलामती की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है. इसके बावजूद इस जमीन में दैत्याकार मशीनें चल रही हैं और प्रशासन अनजान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details