मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की रैली में जबरन लाए गए बच्चे! - BJP

सतना जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा देने के एक साल पूरा होने पर प्रदेश में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया .

Corona Guidelines not followed.
कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया गया पालन.

By

Published : Mar 20, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 1:01 PM IST

सतना।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज ही के दिन 20 मार्च को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस इस्तीफे को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसके तहत मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में शासकीय प्राथमिक शाला घूरडांग के नाबालिग बच्चों को शामिल किया गया. जिसमें बच्चों को सरकार विरोधी तख्तियां देकर रैली में पैदल दौड़ाया गया. बच्चों की मानें तो शिक्षक उन्हें बहला-फुसलाकर इस रैली में लाए थे.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया गया पालन.

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने बजाए बर्तन

रैली के चक्कर में कोरोना भूली कांग्रेस

मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए कई जिलों में एक दिन का लॉकडाउन लगाने के सरकार ने निर्देश दिये हैं. सतना में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कोरोना की गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. रैली में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने को लेकर लोकतंत्र के सम्मान में निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चे अपनी इच्छा से इस रैली में शामिल हुए. जबकि बच्चों ने उन्हें बहला-फुसलाकर इस रैली में लाने की बात कही.

Last Updated : Mar 20, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details