सतना। जिले के नागौद तहसील के सिंहपुर थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे में बने टोल प्लाजा में दबंगों का कहर देखने मिला. जहां करीब 20 मिनट तक जमकर दबंगों ने टोल प्लाजा पर मारपीट की. इस घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार किया जा रहा है, सिंहपुर थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के मााध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
टोल प्लाजा में जमकर चले लाठी-डंडे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - satna nagod toll plaza
सतना में नागौद के सिंहपुर थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे में बने टोल प्लाजा में दबंगों ने मारपीट कर दी. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है.
जिले के नागौद तहसील के सिंहपुर थाना क्षेत्र कालिंजर स्टेट हाईवे में बने टोल प्लाजा पर दोपहर जमकर लाठी-डंडे चले, इस घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. प्लाजा के पास में बने पेट्रोल पंप संचालक एवं टोल प्लाजा के मैनेजर की कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर विवाद इतना गहरा हो गया कि पेट्रोल पंप संचालक जगदीश पांडे ने अपने साथियों के साथ जाकर टोल प्लाजा में जमकर मारपीट की.
करीब 20 मिनट तक दर्जनभर से अधिक लोगों ने टोल प्लाजा में तांडव किया. इस घटना में टोल प्लाजा के मैनेजर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है, सिंहपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.